scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमदेशभारत में Omicron BF.7 वैरिएंट से संक्रमित 3 मामले मिले, राज्य सरकारों ने दिए जीनोम टेस्ट के आदेश

भारत में Omicron BF.7 वैरिएंट से संक्रमित 3 मामले मिले, राज्य सरकारों ने दिए जीनोम टेस्ट के आदेश

कई देशों में कोविड-19 के मामलों में अचानक वृद्धि होने के बाद अरुणाचल प्रदेश और दिल्ली सरकार ने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे संक्रमित पाए गए लोगों के नमूनों का ‘जीनोम अनुक्रमण’ सुनिश्चित करें.

Text Size:

नई दिल्ली: चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार ओमीक्रॉन के उपस्वरूप बीएफ.7 के तीन मामले भारत में भी सामने आये हैं. आधिकारिक जानकारी के अनुसार गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र ने भारत में बीएफ.7 के पहले मामले का पता लगाया था. उन्होंने कहा कि अब तक गुजरात से दो मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा से एक मामला सामने आया है.

कई देशों में कोविड-19 के मामलों में अचानक वृद्धि होने के बाद अरुणाचल प्रदेश सरकार ने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे संक्रमित पाए गए लोगों के नमूनों का ‘जीनोम अनुक्रमण’ सुनिश्चित करें.

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जाम्पा ने कहा, ‘हम परीक्षण जारी रखेंगे और कोरोनावायरस से संक्रमित पाये जाने वाले नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा जाएगा, जैसा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्देश दिया गया है ताकि वायरस के नए स्वरूप का समय रहते पता लगाया जा सके.’

जापान, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, ब्राजील और चीन में कोविड-19 के मामलों में अचानक वृद्धि पाई गई है.

अरुणाचल प्रदेश के निगरानी अधिकारी डॉक्टर लोबसांग जाम्पा ने कहा कि राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण का फिलहाल सिर्फ एक मामला है, जिसकी पुष्टि रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) के जरिये हुई थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा, ‘हमें अपनी आरटी-पीसीआर प्रयोगशाला को फिर से सक्रिय करना होगा और यदि कोई वायरस से संक्रमित मिलता है, तो उसे जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा जाएगा.’

जाम्पा ने कहा, ‘परीक्षण नियमित रूप से कम पैमाने पर चल रहा है. केंद्र से जरूरी निर्देश मिलने के बाद हम इसे और तेज करेंगे. हमने सभी जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए पत्र लिखा है.’

दिल्ली सरकार कोविड-19 की स्थिति पर नजर रख रही है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग को नमूनों के जीनोम अनुक्रमण सुनिश्चित करने तथा किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक अन्य कदम उठाने का निर्देश दिया है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘दिल्ली सरकार कोविड की स्थिति पर नजर रख रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं.’

अधिकारी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जीनोम अनुक्रमण और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक अन्य कदम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.’

चीन के विभिन्न शहर वर्तमान में कोविड के अत्यधिक संक्रामक स्वरूप ओमीक्रॉन, ज्यादातर बीएफ.7, की चपेट में हैं, जो बीजिंग में फैलने वाला मुख्य स्वरूप है. इसी के कारण चीन में कोविड संक्रमण के मामलों में व्यापक उछाल आया है.

यह अमेरिका, ब्रिटेन और बेल्जियम, जर्मनी, फ्रांस और डेनमार्क जैसे यूरोपीय देशों सहित कई देशों में पहले ही पाया जा चुका है.


यह भी पढ़ें: ‘कोरोना खत्म नहीं हुआ है’, भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क जरूर पहनें, प्रिकॉशन डोज जरूरी- डॉ. वीके पॉल


share & View comments