scorecardresearch
Saturday, 18 May, 2024
होमदेशएबीवीपी को डूसू चुनावों में अपनी जीत का भरोसा

एबीवीपी को डूसू चुनावों में अपनी जीत का भरोसा

Text Size:

नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने सोमवार को कहा कि वह ‘पिछले चार वर्षों में प्रभावशाली’ रही है और 22 सितंबर को होने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव जीतने का भरोसा जताया है।

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डूसू अध्यक्ष अक्षित दहिया ने दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की छात्र शाखा एबीवीपी ने पिछले कई वर्षों में महत्वपूर्ण पहल कीं और 78 कॉलेजों के विभिन्न मुद्दों को मजबूती के साथ उठाया है।

दहिया ने कहा, ‘‘हमारी कुछ महत्वपूर्ण पहलों में ‘मिशन आरोग्य’ शामिल है, जिसका उद्देश्य छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं प्रदान करना है और प्रभावशाली ‘छात्र गर्जना’ आंदोलन के तहत पांच हजार छात्र हस्ताक्षरों के समर्थन से 78 विभिन्न कॉलेजों में विभिन्न मुद्दों को उठाया, जिससे ठोस समाधान निकले।

उन्होंने दावा किया कि एबीवीपी ने डीयू स्टूडेंट्स लीडर्स मीट और डीयू लीडरशिप समिट जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र नेताओं को ‘सशक्त’ किया।

भाषा खारी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments