scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशCBI के समन पर अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा ने एजेंसी को जांच के लिए 23 फरवरी को आने को कहा

CBI के समन पर अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा ने एजेंसी को जांच के लिए 23 फरवरी को आने को कहा

रुजिरा ने सोमवार को समन का जवाब देते हुए सीबीआई से मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे के बीच अपने आवास पर आने को कहा.

Text Size:

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी ने सोमवार को सीबीआई के समन का जवाब देते हुए कहा कि कथित कोयला चोरी घोटाले में पूछताछ के लिए केन्द्रीय एजेंसी अपना एक दल मंगलवार को उनके घर पर भेजे.

सीबीआई ने रविवार को जांच में शामिल होने के लिए रुजिरा को समन भेजा था.

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे एवं तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा को कथित कोयला चोरी मामले की जांच में शामिल होने के लिए नोटिस देने कोलकाता स्थित घर गई थी. रुजिरा घर पर मौजूद नहीं थीं.

रुजिरा ने सोमवार को समन का जवाब देते हुए सीबीआई से मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे के बीच अपने आवास पर आने को कहा.

उन्होंने सीबीआई को लिखे एक पत्र में कहा, ‘हालाकि मैं इस कारण से अनभिज्ञ हूं कि मुझे पूछताछ के लिए क्यों बुलाया जा रहा है या जांच का विषय क्या है, आप अपनी सुविधानुसार कल 23 फरवरी 2021 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न दोपहर तीन बजे के बीच मेरे आवास पर आ सकते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘आप कब आएंगे कृपया इसकी जानकारी मुझे दे दें.’


यह भी पढ़ें: पुडुचेरी: कांग्रेस सरकार की विश्वास मत में हार, मुख्यमंत्री नारायणसामी ने एलजी को इस्तीफा सौंपा


 

share & View comments