scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमदेश‘आप’ के सौरभ भारद्वाज एक बार फिर बनेंगे मंत्री

‘आप’ के सौरभ भारद्वाज एक बार फिर बनेंगे मंत्री

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और ग्रेटर कैलाश सीट से तीन बार के विधायक सौरभ भारद्वाज को मनोनीत मुख्यमंत्री आतिशी की अध्यक्षता वाली नयी मंत्रिपरिषद में भी जगह मिली है, जो 21 सितंबर को शपथ लेगी।

इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके राजनीति में आए भारद्वाज दिसंबर 2013 में 49 दिन की अरविंद केजरीवाल सरकार में परिवहन और पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री भी थे। हालांकि, 2015 में जब ‘आप’ फिर से सत्ता में आई तो उन्हें हटा दिया गया।

भारद्वाज (44) को ‘आप’ का पुरजोर बचाव करने और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर भाजपा पर तीखे हमले करने के लिए जाना जाता है। उनकी प्रसिद्धि का एक कारण 2017 में दिल्ली विधानसभा में ‘डमी मशीन’ के माध्यम से ईवीएम से छेड़छाड़ की संभावना को साबित करने की उनकी कोशिश भी है।

साल 2020 के चुनावों में ‘आप’ की जीत के बाद केजरीवाल सरकार के तीसरे कार्यकाल में मार्च 2023 में वह फिर से मंत्री बने। वह केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य, शहरी विकास, पर्यटन, कला संस्कृति, उद्योग और बाढ़ नियंत्रण विभाग संभाल रहे थे। केजरीवाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

भारद्वाज कानून की पढ़ाई भी कर चुके हैं। वह 2005 में अपनी इंजीनियर की नौकरी छोड़कर सामाजिक कार्यों में जुट गए थे। केजरीवाल और ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ आंदोलन के समय के उनके सहयोगी रहे व्यक्तियों द्वारा पार्टी बनाने और 2013 में विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद वह पार्टी में शामिल हो गए।

‘आप’ नेता के रूप में अपने पहले चुनाव में उन्होंने 2013 में ग्रेटर कैलाश निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के वरिष्ठ नेता वी.के. मल्होत्रा ​​के बेटे को हराया था।

भाषा

जोहेब माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments