नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा को इस वर्ष 21-22 मई को दक्षिण कोरिया के सियोल में आयोजित होने वाले एशियन लीडरशिप कॉन्फ्रेंस (एएलसी) में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है।
सांसद के कार्यालय से सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि चड्ढा सम्मेलन में वैश्विक नेताओं की सूची में शामिल होंगे, जिनमें ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट, अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और एशिया फाउंडेशन के अध्यक्ष और सीईओ लॉरेल मिलर शामिल हैं।
चड्ढा ने कहा, “भारत और उसके युवाओं का प्रतिनिधित्व ऐसे मंच पर करना सम्मान की बात है जो दुनिया भर के दूरदर्शी लोगों को एक साथ लाता है। यह एशिया के सबसे सम्मानित मंचों में से एक पर भारत की कहानी – नवाचार, युवा नेतृत्व, लोकतांत्रिक लचीलापन और वैश्विक सहयोग – को पेश करने का एक अनूठा अवसर है।’
इस वर्ष के सम्मेलन का विषय है ‘राष्ट्रों का उदय: विशाल समृद्धि के मार्ग’ तथा यह दक्षिण कोरिया की मुक्ति के 80वें वर्ष तथा कोरियाई युद्ध की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर हो रहा है।
चड्ढा दो चर्चा सत्रों में शिरकत करेंगे: पहली है ‘नया राजनीतिक नेतृत्व: एशिया में शासन को नया रूप देने वाले युवा नेता’ और दूसरा है ‘राष्ट्रों को संकट-प्रतिरोधी बनाना: एक बहु-संकट युग में स्वास्थ्य, जलवायु और संघर्ष’।’
भाषा नोमान रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.