नई दिल्ली : आप की युवा इकाई के सदस्यों को रविवार को उस समय हिरासत में लिया गया, जब वे दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर के पानी का कनेक्शन काटने पहुंचे थे. आप कार्यकर्ता हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली के हिस्से का पानी कथित तौर पर नहीं देने का विरोध कर रहे हैं.
आम आदमी पार्टी (आप) विधायक सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को भाजपा नीत हरियाणा सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर 24 घंटे में दिल्ली को ‘उसके अधिकार के’ पानी की आपूर्ति नहीं की जाती है, तो गुप्ता के घर की जलापूर्ति भी रोक दी जाएगी.
उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार रोजाना दिल्ली के हिस्से के पानी में 10 करोड़ गैलन (एमजीडी) की कटौती कर रही है.
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आप की युवा इकाई के सदस्य रविवार को गुप्ता के वेस्ट पटेल नगर आवास पर पहुंचे. उन्होंने बताया, ‘उन्हें हिरासत में लेकर राजेंद्र नगर पुलिस थाने ले जाया गया है.’