scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशजनता की राय, जीत की संभावना के आधार पर विधानसभा चुनाव के लिए आप देगी टिकट : केजरीवाल

जनता की राय, जीत की संभावना के आधार पर विधानसभा चुनाव के लिए आप देगी टिकट : केजरीवाल

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को उनके काम, जीत की संभावना और जनता की राय के आधार पर टिकट दिए जाएंगे।

उत्तर-पश्चिम और पश्चिमी दिल्ली के आप कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक में केजरीवाल ने कहा कि पार्टी चुनाव जरूर जीतेगी, पार्टी ने सत्य के मार्ग का अनुसरण किया है तथा उसे ईश्वर और जनता का आशीर्वाद प्राप्त है।

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए फरवरी 2025 में चुनाव होने हैं।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं किसी रिश्तेदार, परिचित या मित्र को टिकट नहीं दूंगा। कोई भाई-भतीजावाद नहीं होगा। मैं उम्मीदवारों का मूल्यांकन उनके काम, जीतने की संभावना और जनता की राय के आधार पर करूंगा।’’

केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी इस बात को ध्यान में रखकर करने को कहा कि केजरीवाल प्रत्येक सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

चुनाव को ‘‘धर्म युद्ध’’ करार देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा इसे हर कीमत पर जीतने की कोशिश कर रही है।

भाषा यासिर सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments