scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशदिल्ली में जलभराव को लेकर आप ने भाजपा सरकार पर कसा तंज, ‘वाटर स्पोर्ट्स’ के लिए दी बधाई

दिल्ली में जलभराव को लेकर आप ने भाजपा सरकार पर कसा तंज, ‘वाटर स्पोर्ट्स’ के लिए दी बधाई

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह बारिश होने के बाद कई स्थानों पर जलभराव को लेकर दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) ने यहां मुफ्त ‘वाटर स्पोर्ट्स’ शुरू करने के लिए भाजपा सरकार को बधाई दी।

आप नेताओं ने सोशल मीडिया पर आवासीय और औद्योगिक क्षेत्रों में जलभराव को दर्शाने वाले कई वीडियो साझा किए और इस समस्या का समाधान न करने के लिए सरकार पर निशाना साधा।

विपक्षी पार्टी के आरोपों पर भाजपा सरकार की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

दिल्ली में सुबह भारी बारिश हुई, जिस कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया और यातायात अवरूद्ध हुआ।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के प्राथमिक मौसम केंद्र, सफदरजंग वेधशाला ने सुबह 5.30 बजे से 8.30 बजे के बीच 5.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की।

इस दौरान प्रगति मैदान में 16.6 मिमी, पूसा में 10 मिमी, जनकपुरी में 9.5 मिमी और नजफगढ़ में 2 मिमी बारिश दर्ज की गई।

आप की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें एक महिला को हवा भरे हुए बाथटब में बैठकर जलभराव वाली सड़क पर तैरते देखा जा सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह नाव सेवा सरकार द्वारा प्रदान नहीं की गई है, लेकिन मैं दिल्ली में भाजपा सरकार के विशेष योगदान को सलाम करता हूं।’’

एक अन्य पोस्ट में, आप नेता ने जलभराव वाली सड़क पर तैरते हुए एक व्यक्ति का वीडियो साझा किया और ‘निशुल्क वाटर स्पोर्ट्स’ के लिए ‘‘चार इंजन वाली सरकार’’ को धन्यवाद दिया।

बारिश के कारण आईटीओ, साउथ एक्सटेंशन, नेहरू प्लेस, ईस्ट ऑफ कैलाश, राष्ट्रीय राजमार्ग 8 और महरौली-गुड़गांव रोड सहित प्रमुख इलाकों में जलभराव और यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई।

आईएमडी ने उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट और दक्षिण एवं उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने पूर्वी दिल्ली की जलभराव वाली सड़कों का एक वीडियो साझा किया।

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में वाटर स्पोर्ट्स शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बहुत-बहुत बधाई।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने एक स्कूल में बारिश का पानी घुसने के बारे में एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘भाजपा की चार इंजन वाली सरकार को शर्म आनी चाहिए। टिकरी कलां स्थित नगर निगम के बालिका विद्यालय में घुटनों तक पानी घुस गया है, लेकिन भाजपा को इसकी कोई परवाह नहीं है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कहां हैं? भाजपा के मेयर राजा इकबाल सिंह कहां हैं?’’

पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर पटपड़गंज की तस्वीरें साझा कीं।

उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘पटपड़गंज विधानसभा का क्या हाल बना दिया है भाजपा ने…उसके विधायक और हफ़्तावसूली गुर्गे दुकानदारों की जाति–धर्म पूछकर उनका खून चूसने में व्यस्त हैं… और पूरा विधानसभा क्षेत्र बाढ़ में डूबा हुआ है।’’

हालांकि, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में जलभराव संभावित स्थानों पर पानी एकत्र होने की सूचना नहीं है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मिंटो ब्रिज अंडरपास और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर जलभराव नहीं हुआ।’’ उन्होंने बताया कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष को लगभग 20 शिकायतें मिली हैं।

अधिकारी ने बताया, ‘‘महरौली-बदरपुर रोड, ओल्ड रोहतक रोड, डीटीसी डिपो के सामने का नंद नगरी इलाका, ओखला मेन रोड और गाजीपुर मुर्गा मंडी जैसे इलाकों में जलभराव हुआ।’’

पूरे शहर में पानी निकालने वाले पंपों के साथ त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) तैनात किए गए हैं।

अधिकारी ने दावा किया, ‘‘कुछ इलाकों में मामूली जलभराव हुआ होगा, लेकिन एक घंटे के अंदर जल निकासी कर दी गई।’’

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments