scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशAAP सांसद संजय सिंह ने यूपी में चिकित्सा उपकरणों की खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

AAP सांसद संजय सिंह ने यूपी में चिकित्सा उपकरणों की खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

इससे पहले दिन में आप सांसद ने राज्यसभा में भी यह मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 संबंधी उपकरणों की खरीदारी में कथित तौर पर भ्रष्टाचार हुआ है.

Text Size:

नयी दिल्ली : राज्यसभा सदस्य और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि उत्तरप्रदेश में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार द्वारा कोविड-19 से निपटने के लिए चिकित्सा उपकरणों की खरीद में ‘भ्रष्टाचार हुआ है और मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग की.

संसद के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि उत्तरप्रदेश के कई जिलों में ऐसा हुआ है.

इससे पहले दिन में आप सांसद ने राज्यसभा में भी यह मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 संबंधी उपकरणों की खरीदारी में कथित तौर पर भ्रष्टाचार हुआ है.

उत्तरप्रदेश से राज्यसभा सदस्य और भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने सिंह के आरोपों पर पलटवार किया और उनके द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया.

संसद के बाहर सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘महामारी से जब लोग मर रहे हैं उततरप्रदेश में सौदे किए जा रहे हैं. कमीशन के साथ ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर तथा अन्य उपकरणों की खरीदारी महंगी कीमतों पर हुई है. इसमें भ्रष्टाचार हुआ है.’

सिंह ने कहा, ‘मामले की सीबीआई द्वारा जांच होनी चाहिए और इसमें संलिप्त लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए और उन्हें सलाखों के पीछे भेजना चाहिए.’

सिंह ने आरोप लगाया, ‘यह ‘कोरोना घोटाला’ है. यह शर्मनाक है कि उत्तरप्रदेश में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार ऐसा कर रही है.’

share & View comments