scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशआप सांसद संजय सिंह ने ईडी को कानूनी नोटिस भेजा

आप सांसद संजय सिंह ने ईडी को कानूनी नोटिस भेजा

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) आप सांसद संजय सिंह ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को कानूनी नोटिस भेजा और कहा कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में उनके बारे में कथित रूप से झूठे और अपमानजनक दावे करने के लिए जांच एजेंसी या तो माफी मांगे या फिर दीवानी और आपराधिक कार्यवाही का सामना करे।

आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, कानूनी नोटिस में सिंह ने कहा है कि एजेंसी के सहयोगियों, एजेंट और कर्मचारियों ने उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है।

ईडी के निदेशक संजय कुमार मिश्रा और अतिरिक्त निदेशक जोगेंद्र को भेजे गए कानूनी नोटिस में कहा गया है कि अधिकारियों ने दिल्ली आबकारी नीति अभियोजन शिकायत में सिंह के खिलाफ ‘जानबूझकर और इरादतन’ कुछ ‘असत्य, मानहानिकारक और आपत्तिजनक बयान’ दिए हैं।

नोटिस में कहा गया है कि राज्यसभा सदस्य को हुई ‘मानसिक पीड़ा’ के लिए ईडी नोटिस मिलने की तारीख से 48 घंटे के भीतर ‘तत्काल’ एक खुली और सार्वजनिक माफी जारी करे।

बयान के अनुसार, सिंह के वकील मनिंदरजीत सिंह बेदी ने ईडी को भेजे गए नोटिस में कहा है, ‘‘यदि आप इस नोटिस की प्राप्ति की तारीख के 48 घंटों के भीतर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने में विफल रहते हैं, तो मुझे आपके खिलाफ उचित दीवानी और आपराधिक कार्यवाही शुरू करने का निर्देश है।’

भाषा नेत्रपाल पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments