scorecardresearch
Sunday, 28 April, 2024
होमदेशघूसखोरी मामले में AAP विधायक अमित रतन गिरफ्तार, सरपंच से रिश्वत लेने का आरोप

घूसखोरी मामले में AAP विधायक अमित रतन गिरफ्तार, सरपंच से रिश्वत लेने का आरोप

विजिलेंस टीम ने विधायक रतन के पर्सनल असिस्टेंट रशीम गर्ग को 17 फरवरी को एक सरपंच से कथित रूप से 4 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

Text Size:

नई दिल्ली: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (वीबी) के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि आम आदमी पार्टी (आप) के बठिंडा ग्रामीण विधायक अमित रतन को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया गया है.

अधिकारियों के मुताबिक, विधायक अमित रतन से बठिंडा सिविल लाइन थाने में पूछताछ की जा रही है और जल्द ही उन्हें मेडिकल जांच के लिए जिले के सिविल अस्पताल ले जाया जाएगा.

सूत्रों ने बताया कि विजिलेंस अधिकारियों द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने के चार दिन बाद विधायक की गिरफ्तारी हुई है.

विजिलेंस टीम ने विधायक रतन के पर्सनल असिस्टेंट रशीम गर्ग को 17 फरवरी को एक सरपंच से कथित रूप से 4 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था. रशीम को पंजाब के बठिंडा सर्किट हाउस से गिरफ्तार किया गया था.

अधिकारियों के मुताबिक सरपंच के पति ने विधायक के पीए पर अमित रतन का नाम लेकर पांच लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया, जिसके बाद शिकायतकर्ता और विजिलेंस टीम सर्किट हाउस पहुंचे.

सर्किट हाउस में पीए को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया. अधिकारियों ने कहा कि उक्त मामले के संबंध में आगे की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें: ‘वामपंथी कुपढ़ हैं और तुम अनपढ़ हो’, RSS पर विवादित टिप्पणी के बाद कुमार विश्वास ने मांगी माफी


share & View comments