नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक कुलदीप कुमार ने सोमवार को दिल्ली की भाजपा सरकार पर मुफ्त बिजली देने के चुनावी वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया।
आप विधायक कुमार ने कहा कि दिल्ली के लोग लगातार बिजली कटौती का सामना कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में बिजली दर में वृद्धि हो सकती है।
इन आरोपों पर दिल्ली सरकार या भाजपा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
कोंडली विधानसभा क्षेत्र से विधायक कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘पिछले 10 साल में आप सरकार ने 24 घंटे बिना रुके बिजली दी। हमने न सिर्फ निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की, बल्कि 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली और 400 यूनिट तक रियायती दरों पर बिजली भी दी। हमने देश में सबसे सस्ती बिजली दी।’
कुमार ने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव से पहले 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया था, लेकिन अब सिर्फ बिजली कटौती की जा रही है।
कुमार ने दावा किया कि भाजपा सरकार मई, जून और जुलाई के गर्मियों के महीनों में बिजली दरों में सात प्रतिशत तक की वृद्धि करने की योजना बना रही है।
भाषा
योगेश अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.