scorecardresearch
Sunday, 11 January, 2026
होमदेशगुरु तेगबहादुर के मुद्दे पर भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आप नेताओं को हिरासत में लिया गया

गुरु तेगबहादुर के मुद्दे पर भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आप नेताओं को हिरासत में लिया गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) गुरु तेग बहादुर मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज सहित कई नेताओं को रविवार को हिरासत में ले लिया गया।

आप नेताओं ने सत्तारूढ़ भाजपा पर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी का ‘छेड़छाड़ किया हुआ’ वीडियो प्रसारित करने का आरोप लगाया।

आप नेता भाजपा मुख्यालय के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से माफी की मांग कर रहे थे।

आप विधायक संजीव झा ने कहा, ‘‘गुरु तेग बहादुर से संबंधित फर्जी वीडियो बनाने के लिए भाजपा को माफी मांगनी चाहिए। यह उनकी गंदी राजनीति है। उन्होंने दिल्ली के असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए यह फर्जी वीडियो बनाया।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि लोग गुरु के इस अपमान को माफ नहीं करेंगे, सभी भाजपा नेताओं को माफी मांगनी चाहिए।

कानून मंत्री कपिल मिश्रा समेत दिल्ली भाजपा के नेताओं ने उक्त वीडियो के आधार पर आरोप लगाया था कि आतिशी ने पिछले साल नवंबर में नौवें सिख गुरु के 350वें शहादत दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम पर विधानसभा में बहस के दौरान गुरु तेग बहादुर का अपमान किया था।

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आप को गुरु के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने के लिए माफी मांगनी होगी।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर आतिशी के कथित बयान का वीडियो क्लिन साझा करते हुए पोस्ट किया, ‘‘ दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने हमारे गुरुओं के बारे में अपशब्द कहे और जब यह मुद्दा भाजपा नेताओं ने उठाया तो अरविंद केजरीवाल ने पंजाब पुलिस द्वारा श्री कपिल मिश्रा पर एफआईआर करवा दी जिसका पंजाब पुलिस को कोई अधिकार नहीं है।’’

सचदेवा ने कहा, ‘‘ आज भाजपा का हर कार्यकर्ता आतिशी का वीडियो ट्वीट कर केजरीवाल और पंजाब पुलिस को चुनौती देता है की वो भाजपा के कितने कार्यकर्ताओं पर एफआईआर करेंगे! केजरीवाल , आतिशी और उसके पूरे गिरोह को हमारे गुरुओं के लिए कहे गए अपशब्द के लिए माफ़ी मांगनी पड़ेगी।’’

आतिशी ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट में दावा किया था कि वह भाजपा द्वारा प्रदूषण पर चर्चा से भागने और आवारा कुत्तों के मुद्दे पर विधानसभा में उनके विरोध प्रदर्शन के बारे में बात कर रही थीं।

उन्होंने क्लिप का हवाला देते हुए दावा किया था कि भाजपा ने जानबूझकर एक गलत उपशीर्षक जोड़ा और उसमें गुरु तेग बहादुर का नाम डाल दिया।

भाषा धीरज रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments