scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशभाजपा के कचरा ‘कुप्रबंधन’ को उजागर करने के लिये ‘आप’ ने कचरा अभियान वाहन की शुरूआत की

भाजपा के कचरा ‘कुप्रबंधन’ को उजागर करने के लिये ‘आप’ ने कचरा अभियान वाहन की शुरूआत की

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय और पार्टी के एमसीडी चुनाव प्रभारी दुर्गेश पाठक ने शुक्रवार को नगर निगम चुनाव से पहले भाजपा के ‘‘कचरा कुप्रबंधन’’ को उजागर करने के लिए ‘कचरा अभियान’ वाहनों को हरी झंडी दिखाई।

अभियान की शुरुआत करते हुये राय ने आरोप लगाया कि विपक्षी भाजपा ने पिछले 15 सालों में ‘‘पूरी दिल्ली को कूड़े से भर’’ दिया है। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में भाजपा पिछले लगातार तीन कार्यकाल से सत्ता में है। पार्टी ने तब भी जीत हासिल की थी जब 2012 में एमसीडी को तीन हिस्सों – उत्तर, दक्षिण एवं पूर्व – में बांट दिया गया था।

कचरा अभियान के वाहनों में एक बैनर लगा है जिस पर कृत्रिम कचरा पहाड़ों को दर्शाया गया है और उस पर लिखा है – ‘‘अगर आप कचरा चाहते हैं, तो भाजपा को वोट दें। अगर आप स्वच्छता चाहते हैं तो केजरीवाल को वोट दें ।

राय ने कहा, ‘‘भाजपा ने पिछले 15 सालों में पूरी राष्ट्रीय राजधानी को कचरे से भर दिया है। इस अभियान वाहन के जरिए हम दिल्ली वालों से कहेंगे कि अगर उन्हें शहर में कचरा चाहिए तो वे भाजपा को वोट दें, अगर साफ-सफाई चाहते हैं तो केजरीवाल को वोट दें।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम में सत्ता रहते हुये भाजपा की एक मात्र ‘‘उपलब्धि’’ दिल्ली में तीन लैंडफिल साइट का निर्माण है।

दिल्ली नगर निगमों के एकीकरण के बाद निगम में अब 250 वार्ड हैं जिन पर चार दिसंबर को मतदान होंगे जबकि मतगणना सात दिसंबर को होगी।

भाषा रंजन शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments