scorecardresearch
Sunday, 2 March, 2025
होमदेश‘आप’ ने भाजपा पर मासिक सहायता के मामले में दिल्ली की महिलाओं को धोखा देने का आरोप लगाया

‘आप’ ने भाजपा पर मासिक सहायता के मामले में दिल्ली की महिलाओं को धोखा देने का आरोप लगाया

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक सहायता देने के चुनावी वादे को पूरा करने में विफल रहने का रविवार को आरोप लगाया और इसे महिलाओं के साथ धोखा करार दिया है।

‘आप’ विधायक कुलदीप कुमार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में अपनी चुनावी रैलियों के दौरान भरोसा दिलाया था कि नयी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में वित्तीय सहायता योजना पारित कर दी जाएगी।

कोंडली विधानसभा क्षेत्र से विधायक कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार ने आठ मार्च तक योजना शुरू करने का वादा किया था, लेकिन उसने अब तक इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया है।

कुमार ने कहा, “यह (प्रस्ताव) पहली कैबिनेट बैठक में पारित नहीं हुआ। हमने सोचा कि अगर कैबिनेट में नहीं, तो विधानसभा सत्र में पारित हो जाएगा। लेकिन इस मुद्दे पर ध्यान देने के बजाय भाजपा नेताओं ने पूरा सत्र अरविंद केजरीवाल को गाली देने में बिता दिया। उन्होंने दिल्ली की महिलाओं के साथ विश्वासघात किया है।’

‘आप’ विधायक ने कहा कि भाजपा को मोदी द्वारा स्वयं निर्धारित की गई समयसीमा याद होनी चाहिए और दावा किया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली ने तय कर लिया है कि वह महिलाओं से किए गए प्रधानमंत्री के वादे को तोड़ेंगी।

उन्होंने कहा, “आप ने आठ मार्च (अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस) की तारीख नहीं दी थी। भाजपा और प्रधानमंत्री ने यह तारीख दी थी। अब रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगों से किए गए प्रधानमंत्री के वादे को तोड़ने पर आमादा है।”

दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा ने शहर की महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था, जबकि ‘आप’ ने 2,100 रुपये की पेशकश की थी।

भाजपा ने चुनावों में दिल्ली विधानसभा की 70 में से 48 सीटें जीत लीं। ‘आप’ को 22 सीट हासिल हुईं, जबकि कांग्रेस कोई भी सीट पाने में असफल रही।

आठ मार्च के नजदीक आने के बीच कुमार ने कहा, “दिल्ली में महिलाएं 2,500 रुपये का इंतजार कर रही हैं। भाजपा को बताना चाहिए कि पैसा कब आना शुरू होगा।”

भाषा नोमान पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments