scorecardresearch
Tuesday, 18 June, 2024
होमदेशकोविड-19 के मौतों के आंकड़ों पर आप ने भाजपा पर लगाया घटिया राजनीति करने का आरोप

कोविड-19 के मौतों के आंकड़ों पर आप ने भाजपा पर लगाया घटिया राजनीति करने का आरोप

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने भी भाजपा से माफी की मांग की और कहा, 'कोरोना वायरस के संबंध में दिल्ली सरकार प्रतिदिन लोगों को सही आंकड़े दे रही है.'

Text Size:

नई दिल्ली : कोरोनावायरस महामारी के कारण दिल्ली में होने वाली मौतों की संख्या के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने रविवार को भाजपा पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया. इससे पहले इस संबंध में उच्च न्यायालय ने एक अपील पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था.

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि ऐसे संवेदनशील मसले पर कुछ विपक्षी नेताओं द्वारा की जा रही ओछी राजनीति पर माननीय उच्च न्यायालय ने विराम लगा दिया है.’

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने भी भाजपा से माफी की मांग की और कहा, ‘कोरोना वायरस के संबंध में दिल्ली सरकार प्रतिदिन लोगों को सही आंकड़े दे रही है.’

चड्ढा ने एक बयान में कहा, ‘ऐसे स्वास्थ्य और मानवीय संकट की स्थिति में भारतीय जनता पार्टी दिल्ली सरकार के खिलाफ निराधार आरोप लगाकर घटिया राजनीति कर रही है.’

share & View comments