scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशआमिर खान और किरण राव ने शादी के 15 साल बाद लिया तलाक, 'को-पैरेंट्स' की तरह शुरू करेंगे नया सफर

आमिर खान और किरण राव ने शादी के 15 साल बाद लिया तलाक, ‘को-पैरेंट्स’ की तरह शुरू करेंगे नया सफर

एक संयुक्त बयान में दोनों ने कहा कि फिल्मों, अपने गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) पानी फाउंडेशन तथा अन्य परियोजनाओं के लिए वे साथ मिलकर काम करते रहेंगे.

Text Size:

मुंबई: अभिनेता आमिर खान और निर्माता-निर्देशक किरण राव ने शादी के 15 साल बाद शनिवार को तलाक लेने के अपने फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि वे नया अध्याय शुरू करने को तैयार हैं. दोनों ने कहा कि वे बतौर माता-पिता बच्चे की परवरिश मिलकर करेंगे.

दोनों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि फिल्मों, अपने गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) पानी फाउंडेशन तथा अन्य परियोजनाओं के लिए साथ मिलकर काम करते रहेंगे. आमिर खान (56) और किरण राव (47) की पहली मुलाकात 2001 में अभिनेता की फिल्म ‘लगान’ के सेट पर हुई थी और उन्होंने दिसंबर 2005 में शादी कर ली. दिसंबर 2011 में उनके परिवार में आजाद राव खान का जन्म हुआ.

बयान में कहा गया, ‘इन 15 खूबसूरत वर्षों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और हंसी-खुशी साझा की है और हमारा रिश्ता केवल विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है. हम अपने जीवन में अब पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि एक-दूसरे के लिए सह माता-पिता और परिवार के रूप में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे.’

बयान में कहा गया, ‘हमने कुछ समय पहले अलगाव की प्रक्रिया शुरू की थी और अब इस व्यवस्था को औपचारिक रूप देने में सहज महसूस कर रहे हैं. अलग-अलग रहने के बावजूद अपने जीवन को एक विस्तारित परिवार की तरह साझा करते हैं.’

खान और राव ने कहा कि वे अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित माता-पिता बने रहेंगे, जिसका वे एक साथ पालन-पोषण करेंगे.

बयान में कहा गया, ‘हमारे रिश्ते के इस सफर में निरंतर समर्थन और समझ के लिए हमारे परिवारों और दोस्तों का बहुत-बहुत धन्यवाद और उनके बिना हम इस पर आगे नहीं बढ़ पाते. हम अपने शुभचिंतकों से शुभकामनाएं और आशीर्वाद चाहिए और आशा करते हैं कि हमारी तरह आप इस तलाक को अंत के रूप में नहीं बल्कि एक नई यात्रा की शुरुआत के रूप में देखेंगे.’

‘कयामत से कयामत तक’, ‘सरफरोश’, ‘3 इडियट्स’, ‘तलाश’ और ‘दंगल’ जैसी चर्चित फिल्मों के स्टार खान ने पहले रीना दत्त से शादी की थी. उनसे दो बच्चे हैं- बेटा जुनैद खान और बेटी इरा खान.

खान आगामी दिनों में ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगे, जो टॉम हैंक्स की प्रशंसित फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है. फिल्म का निर्माण राव कर रही हैं, जिन्होंने ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ सहित कई अन्य फिल्मों के निर्माण में सहयोग दिया था.


यह भी पढ़ें: डिसइंफेक्शन, ‘शुद्धिकरण’, सिर मुंडाना—टीएमसी कैसे भाजपा से लौटने वाले कार्यकर्ताओं का ‘स्वागत’ कर रही है


 

share & View comments