सहारनपुर (उप्र), तीन दिसंबर (भाषा) सहारनपुर जिले के सदर बाजार क्षेत्र में जैन डिग्री कालेज के मुख्य द्वार पर एक अज्ञात युवक ने हवा में गोलियां चलायी जिससे कॉलेज परिसर मे हड़कम्प मच गया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने यहां बताया कि सदर बाजार थानाक्षेत्र में जैन डिग्री कॉलेज के मुख्य गेट पर एक अज्ञात युवक ने ‘हवाई फायरिंग’ की, ऐसे में गोली की आवाज सुनकर कक्षाओं से छात्र-छात्राएं और शिक्षक बाहर निकल आये।
सूत्रों के अनुसार इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ले ली है जिसमें गोली चलाने वाला युवक नजर आ रहा है। अब उसकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
कालेज के प्राचार्य वकुल बंसल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उनके महाविद्यालय के गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने जानकारी दी है कि ‘हवाई फायरिंग’ करने वाले युवक को पहले कभी कालेज में नहीं देखा गया।
बंसल के अनुसार आज वह युवक कालेज के भीतर से सुरक्षा गार्ड के पास आया और उसने हवा में दो राउंड गोलियां चलायीं एवं बाद में कहा कि ‘प्रिंसिपल को बता देना।’
प्राचार्य ने बताया कि कई बार कालेज में अनुशासन और व्यवस्था बनाये रखने के लिये निर्देश दिये जाते हैं जो कुछ विद्यार्थियों को अच्छे नहीं लगते, ऐसी भी सम्भावना है कि गोली चलाने की घटना ऐसे ही किसी मामले से सम्बन्धित हो।
पुलिस के अनुसार जैन डिग्री कालेज के आसपास बाजार और आबादी है। इस तरह दिनदहाड़े गोलियां चलने से क्षेत्र के लोग भयभीत हैं। बहरहाल, मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं. सलीम राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
