scorecardresearch
Monday, 25 August, 2025
होमदेशअमेठी में विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

अमेठी में विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

Text Size:

अमेठी (उप्र), 25 अगस्त (भाषा) अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पतऊ का पुरवा गांव में सोमवार को विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र के पतऊ का पुरवा निवासी राजकुमार यादव उर्फ रिंकू (22) आज दोपहर बिजली से चलने वाली चारा मशीन चला रहा था जो घर पर ही छप्पर के नीचे लगी थी।

पुलिस ने कहा कि इस दौरान वह गर्मी अधिक होने के कारण पंखे को चलाने गया, लेकिन पंखे में उतरे बिद्युत करंट की चपेट में आ गया। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) संग्रामपुर ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना संग्रामपुर के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि मृतक के परिजन पोस्टमार्टम या किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं चाहते हैं, इसलिए किसी तरह की कोई विधिक कार्यवाही नहीं की गई।

भाषा सं आनन्द संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments