scorecardresearch
Thursday, 21 August, 2025
होमदेश‘एसयूवी’ वाहन की चपेट में आने से स्कूटर सवार युवक की मौत

‘एसयूवी’ वाहन की चपेट में आने से स्कूटर सवार युवक की मौत

Text Size:

मेदिनीनगर, 21 अगस्त (भाषा) झारखंड के पलामू जिले में एक दोपहिया वाहन के ‘एसयूवी’ गाड़ी की चपेट में आ जाने से 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई और उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ‘एसयूवी’ वाहन चालक मुन्ना (25) तुकबेडा पंचायत का रहने वाला है और जांच में पाया गया कि उसने शराब पी रखी थी।

उन्होंने बताया कि बुधवार शाम नावा बाजार थाना क्षेत्र में इतको मोड़ पर ‘एसयूवी’ वाहन ने स्कूटर को टक्कर मार दी।

उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (बिस्रामपुर) आलोक कुमार टूटी ने बताया कि इस हादसे में त्रिपुरारी मेहता की बुधवार रात ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन जाह्नवी कुमारी (18) का मेदिनीराय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि जाह्नवी की हालत गंभीर बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मुन्ना विपरित दिशा से आ रहा था और वह वाहन की गति नियंत्रित नहीं कर पाया, ऐसे में उसकी गाड़ी ने स्कूटर में टक्कर मार दी। मुन्ना तुकबेड़ा पंचायत के मुखिया विनोद विश्वकर्मा का बेटा है।

इस हादसे में हताहत हुए लोग पड़ोसी गढ़वा जिले के जैनागरा गांव के निवासी थे और पलामू जिले के मेदिनीनगर के बरैया इलाके में रह रहे थे।

घटना के समय दोनों भाई-बहन छतरपुर स्थित कॉलेज से घर लौट रहे थे।

भाषा सुमित राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments