अमेठी (उप्र), चार अक्टूबर (भाषा) अमेठी जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र के आसलदेव चौराहै पर ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, जिले के भीमी निवासी हनुमत सिंह (35) बाइक से जा रहे थे, तभी पीपरपुर थाना क्षेत्र के आसलदेव चौराहै पर ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे हनुमत सिंह की मौत हो गई। इस घटना में शिव सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना पीपरपुर के प्रभारी निरीक्षक रामराज कुशवाहा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
भाषा सं आनन्द शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.