गुरुग्राम, 31 जुलाई (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में धनकोट नहर में नहाने गया 24 वर्षीय युवक डूब गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित की पहचान अशोक विहार फेज-3 निवासी खड़क सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार शाम की है जब सिंह अपने भतीजे के साथ धनकोट नहर पर गए थे। दोनों नहर के किनारे बैठकर शराब पी रहे थे।
इसके बाद सिंह नहाने के लिए नहर में उतरे और गहरे पानी में चले गए जिसके कारण वह डूब गए। उनके भतीजे ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर दमकल विभाग, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), नागरिक सुरक्षा और धनकोट पुलिस चौकी प्रभारी विनोद कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने बताया कि बचाव अभियान शुरू किया गया। हालांकि, शव नहीं मिला।
एक राहगीर ने बृहस्पतिवार सुबह शव देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा राखी रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.