फरीदाबाद, दो अप्रैल (भाषा) हरियाणा के फरीदाबाद में सिरोही झील में मंगलवार को नहाने गए एक युवक की डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान फरीदाबाद के भगत कॉलोनी निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है। वह दोपहर के समय अपने दोस्तों के साथ झील में नहाने गया था। तैरते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
पुलिस के अनुसार, घटना का एक वीडियो पुलिस को मिला है जिसमें रवि के डूबते समय उसके दोस्त हंसते हुए वीडियो बना रहे थे। हालांकि, दोस्तों का कहना है कि उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि रवि डूब रहा है। जब उन्हें एहसास हुआ कि वह डूब चुका है, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि करीब आधा घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक गोताखोर की मदद से शव को झील से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया। हालांकि, परिवार ने अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी है, लेकिन मामले की जांच की मांग की है।
धौज थाने के निरीक्षक राजबीर ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि झील के पास पहले से ही चेतावनी बोर्ड लगा हुआ है, लेकिन इसके बावजूद लोग वहां नहाने जाते हैं।
भाषा राखी नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.