scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशतिरुवनंतपुरम में शादी के दिन ही सड़क हादसे में युवक की मौत

तिरुवनंतपुरम में शादी के दिन ही सड़क हादसे में युवक की मौत

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 12 जनवरी (भाषा) तिरुवनंतपुरम के श्रीकार्यम इलाके में एक मोटरसाइकिल के रोडवेज की इलेक्ट्रिक बस से टकरा जाने के कारण 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान चेम्पाझंथी चेल्लमंगलम निवासी राजेश के रूप में हुई है। उसकी शादी सोमवार सुबह कट्टैकोनम की एक महिला से एक मंदिर में होनी थी।

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना रविवार देर रात करीब एक बजे पंगप्पारा मंगुझी में हुई, जब मोटरसाइकिल इलेक्ट्रिक बस से टकरा गई। यह बस कनियापुरम डिपो में चार्ज होने के बाद विकास भवन की ओर जा रही थी।

श्रीकार्यम पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच पूरी होने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक, युगल के परिवार कथित तौर पर इस रिश्ते के खिलाफ थे, जिसके चलते दोनों ने मंदिर में विवाह करने और बाद में उसका पंजीकरण कराने का फैसला किया था। उन्होंने चंथाविला में एक मकान भी किराये पर लिया था।

यह दुर्घटना उस समय हुई जब राजेश एक रिश्तेदार के घर से लौट रहा था। पुलिस ने बताया कि उसे सिर में गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर में मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments