scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश के देवरिया में करंट लगने से युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के देवरिया में करंट लगने से युवक की मौत

Text Size:

देवरिया (उप्र), 19 मई (भाषा) देवरिया जिले के बरहज क्षेत्र में सोमवार को खंभे पर बिजली का तार जोड़ते समय करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बिनोवापुरी टोला निवासी अखिलेश प्रसाद (35) कपरवार पश्चिम टोला में मंटू नामक व्यक्ति के घर के सामने लगे बिजली के खंभे पर चढ़कर तार जोड़ रहा था तभी अचानक जोरदार करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस कर नीचे सड़क पर गिर गया।

उसने बताया कि आसपास के लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर प्रसाद को अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं सलीम खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments