scorecardresearch
Sunday, 24 August, 2025
होमदेशसोशल मीडिया पर संपर्क में आई लड़की को बुलाने की मांग को लेकर युवक टावर पर चढ़ा,पर आईडी फर्जी निकली

सोशल मीडिया पर संपर्क में आई लड़की को बुलाने की मांग को लेकर युवक टावर पर चढ़ा,पर आईडी फर्जी निकली

Text Size:

भदोही (उप्र) 24 अगस्त (भाषा) भदोही जिला मुख्यालय के शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार सुबह एक युवक अपनी कथित प्रेमिका को बुलाने की मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया और वहां से कूद कर जान देने की धमकी देने लगा। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, करीब पांच घंटे बाद एक महिला से फोन पर बात कराये जाने पर वह टावर से नीचे उतरा, लेकिन सच्चाई सामने आई तो पता चला कि जिस प्रेमिका की दीवानगी में वह जान देने पर आमादा था, हकीकत में उसका वजूद ही नहीं है।

पुलिस के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के मेनरोड पर पान की दुकान चलाने वाला पवन पांडेय (35) रविवार सुबह नौ बजे याकूबपुर के पास एक मोबाइल टावर पर चढ़कर अपनी प्रेमिका को बुलाने और उससे शादी कराने की मांग करने लगा और उसे न बुलाने पर कूद कर जान देने की धमकी देने लगा।

नगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना पर कोतवाली पुलिस और दमकल की गाड़ी के साथ मजिस्ट्रेट पहुंचे और मोबाइल फोन के माध्यम से पवन पांडेय से संपर्क करने पर उसने अपनी प्रेमिका को बुलाने की शर्त रखी।

उन्होंने बताया कि पवन के माता-पिता मुंबई में रहते हैं, जबकि उसके रिश्तेदार कुछ भी बताने में असमर्थ थे।

सीओ ने कहा कि उसने जिस नाम की अपनी प्रेमिका का जिक्र किया उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।

अधिकारी के मुताबिक, इसके बाद एक महिला कर्मचारी को उसकी प्रेमिका बनाकर पांडे से फोन पर बात कराई गई तो वह टावर से नीचे उतरा आया। करीब पांच घंटे तक टावर पर यह घटनाक्रम चला।

उन्होंने बताया कि पवन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि ‘इंस्टाग्राम’ पर एक कथित प्रेमिका दो वर्षों से उससे संदेशों का आदान-प्रदान कर रही थी। हालांकि खुशबू नाम की जिस लड़की की ‘इंस्टाग्राम’ आईडी उसने बताई , वह फर्जी निकली।

सीओ ने कहा कि दिलचस्प यह कि फर्जी लड़की को पवन बराबर पैसे भी भेजता था और उससे शादी करने की मंशा भी जाहिर करता, लेकिन वह मिल नहीं रही थी। इस बीच पवन को अंदेशा हो गया कि कुछ लोग उसे उससे दूर करने के प्रयास में लगे हैं।

सीओ ने कहा कि जांच पड़ताल में सारा मामला फर्जी पहचान का निकला और किसी ने लड़की की तस्वीर लगाकर उससे धन उगाही की।

उन्होंने बताया कि पवन पांडेय के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments