scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशदहेज की मांग नहीं पूरी करने पर तेजाब पीने के लिए बाध्य किये जाने पर एक महिला की मौत

दहेज की मांग नहीं पूरी करने पर तेजाब पीने के लिए बाध्य किये जाने पर एक महिला की मौत

Text Size:

मुजफ्फरनगर (उप्र), सात फरवरी (भाषा) उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाने एक महिला को उसके पति एवं ससुराल वालों ने कथित रूप से तेजाब पीने के लिए मजबूर किया जिससे उसकी मौत हा गयी।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि रविवार को न्यू मंडी थानाक्षेत्र के राठेड़ी गांव में यह वारदात हुई और जान गंवाने वाली महिला की पहचान रेशमा के में रूप की गयी है।

महिला के मायके वालों द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के अनुसार रेशमा पर उसके ससुराल वाले दहेज के लिए दबाव बना रहे थे और इसके लिए वे उसे परेशान करते थे। मायके वालों ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने रेशमा का का उत्पीड़न किया और उसे तेजाब पीने के लिए बाध्य किया।

पुलिस के अनुसार जब रेशमा का शव उसके ससुराल में मिला तब चेहरे पर जलने के निशान थे।

पुलिस के मुताबिक रेशमा के पति परवेज, उसके जेठ जावेद, ससुर शम्शाद और सास चम्मी के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है और सारे आरोपी फरार हैं।

पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने ले गयी।

भाषा राजकुमार शाहिद

शाहिद

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments