सहारनपुर (उप्र), 16 अगस्त (भाषा) सहारनपुर जिले के देवबंद थाना क्षेत्र में एक महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली, जबकि उसकी मां की आत्महत्या की कोशिश को राहगीरों ने नाकाम कर दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला पारिवारिक कलह से परेशान थी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने कहा कि घटना शुक्रवार देर रात हुई जब रेलवे रोड की निवासी शिवाली (45) अपनी मां विनोद गंभीर (65) के साथ पटरियों के पास टहल रही थी।
अधिकारी ने कहा, ‘जैसे ही सहारनपुर की ओर से एक ट्रेन आई, शिवाली अचानक उसके आगे कूद गई। आसपास मौजूद लोगों ने उसकी मां को रोका, जो आत्महत्या का प्रयास कर रही थी।’
जैन ने बताया कि शिवाली पारिवारिक कलह से परेशान थी।
पुलिस ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि मां और बेटी दोनों मानसिक रूप से परेशान थीं।
भाषा सं आनन्द जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.