रांची, 10 अगस्त (भाषा) रांची में रविवार शाम एक तेज रफ्तार स्पोर्ट्स युटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ने कई वाहनों को टक्कर मारने के बाद एक महिला और दो बच्चों को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि हादसा हरमू रोड पर राज्य भाजपा कार्यालय के पास, अरगोड़ा थाना क्षेत्र में हुआ। इस दौरान दो मोटरसाइकिल सवार भी घायल हो गए।
अपर जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) (कानून-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक ने बताया कि तेज रफ्तार ‘फॉर्च्यूनर’ पहले एक छोटी कार से टकराई, फिर एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और उसके बाद तीन राहगीरों को कुचल दिया। इसके बाद यह एक अन्य मोटरसाइकिल से टकराकर रुकी।
हटिया के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पी.के. मिश्रा ने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘तीनों मृतक पैदल यात्री थे।’’
उन्होंने यह भी बताया कि वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
भाषा राखी प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.