नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में मंगलवार को एक व्यक्ति ने अपनी सह-जीवनसाथी और छह महीने की बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को अपराह्न एक बजकर एक मिनट पर पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) पर सूचना मिली, जिसमें सूचना देने वाली महिला ने दावा किया कि उसकी बेटी और सहेली की उसके घर में हत्या कर दी गई है।
मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली पीड़िता की उम्र करीब 22 से 23 वर्ष के बीच है, जो यहां अपनी एक सहेली के साथ रह रही थी।
महिला इससे पहले यहां से करीब दो ब्लॉक दूर अपने पुराने आवास में अपने पूर्व साथी निखिल के साथ रहती थी।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राजा बंथिया ने बताया, ‘‘मृतका को निखिल के साथ कई समस्याएं थी और अक्सर उनके झगड़े होते रहते थे, जिस कारण वह उसे छोड़कर सहेली (शिकायतकर्ता महिला) के परिवार के साथ रहने लगी।’’
घटना के समय, बच्ची की मां (सूचना देने वाली महिला) अपने पति के साथ पांच-वर्षीय अपनी दूसरी बेटी को स्कूल से लाने बाहर गई हुई थी।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि मंगलवार दोपहर निखिल उनके घर आया और उसने मृतका तथा छह माह की बच्ची की कथित तौर पर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला निखिल को छोड़कर चली गयी थी, जिससे नाराज होकर उसने (आरोपी ने) कथित तौर पर पीड़िता की हत्या कर दी, जबकि महिला को सहारा देने के कारण उसकी सहेली से बदला लेने के लिए उसकी बेटी को भी मार डाला।
अधिकारी ने बताया कि सिविल लाइंस थाने से पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और कमरे के अंदर दोनों को खून से लथपथ पाया, जबकि निखिल अब भी फरार है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम गठित की गई हैं।
सूत्र ने बताया, ‘‘दोनों के शव बरामद कर लिये गए हैं, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और अपराध स्थल की जांच के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है।’’
सिविल लाइंस थाने में धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराध का मकसद पता लगाने की कोशिश कर रही है।
भाषा यासिर सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.