भुवनेश्वर, 27 अगस्त (भाषा) ओडिशा के पुरी शहर में जगन्नाथ मंदिर के अंदर बुधवार को कोलकाता के 31 वर्षीय व्यक्ति को गुप्त कैमरा लगे चश्मे के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुरी के 12वीं सदी के इस मंदिर में फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध है।
पिछले कुछ महीनों में मंदिर में गुप्त कैमरे के साथ पकड़े जाने का यह चौथा मामला है।
पुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रतीक सिंह ने बताया कि ताजा मामले में अरूप रॉय नामक व्यक्ति को जगन्नाथ मंदिर पुलिस ने उस समय पकड़ा जब वह मुख्य मंदिर के अंदर बार-बार अपना चश्मा हिला रहा था।
उन्होंने बताया कि करीब से निरीक्षण करने पर पता चला कि उसमें रिकॉर्डिंग की सुविधा वाले कैमरे लगे हुए थे और इसके बाद उसे हिरासत में लेकर सिंहद्वार थाने ले जाया गया।
सिंह ने बताया कि सत्यापन के लिए व्यक्ति का चश्मा और मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है।
एसपी ने कहा, ‘इस संबंध में मामला दर्ज किया जाएगा और चश्मे को जांच के लिए राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा।’
उन्होंने कहा कि मंदिर के अंदर तैनात सुरक्षाकर्मियों को परिसर में ऐसे गुप्त या जासूसी कैमरों के इस्तेमाल पर कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है।
भाषा
नोमान माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.