scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशसरिस्का उद्यान से भटककर आये एक बाघ ने हमला कर चार ग्रामीणों को घायल कर दिया

सरिस्का उद्यान से भटककर आये एक बाघ ने हमला कर चार ग्रामीणों को घायल कर दिया

Text Size:

जयपुर, 15 अगस्त (भाषा) राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में अलवर के सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान से भटककर आए एक बाघ ने बृहस्पतिवार को चार ग्रामीणों को घायल कर दिया।

राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा ने बताया कि बाघ के हमले में चार लोग घायल हुए हैं और वन विभाग की दो टीम बाघ को बेहोश करने की कोशिश कर रही हैं।

उन्होंने बताया, ‘‘बाघ (एसटी 2303) दरबारपुर गांव पहुंचा और खेतों में घुस गया। हमले में चार लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाघ को बेहोश करने के लिए एक टीम इलाके में डेरा डाले हुए है, जबकि जयपुर से एक और टीम बुलाई गई है।’’

एक स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने बाघ को देखा, जिससे दहशत फैल गई।

उन्होंने बताया, ‘‘करीब 100 लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने बाघ का पीछा करना शुरू कर दिया। इसी बीच बाघ ने हमला कर दिया, जिसमें महेंद्र, वीरेंद्र और सतीश नाम के तीन स्थानीय लोग घायल हो गए। बाघ ने सतीश के एक हाथ पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गया।’’

इससे पहले, सुबह मुंडावर में अपने घर की ओर जा रहे एक रेलवेकर्मी विकास कुमार पर बाघ ने हमला किया था। वहां से बाघ दरबारपुर गांव पहुंचा और खेतों में छिपा हुआ है।

दरबारपुर गांव के विकास अधिकारी ने बताया कि बाघ की गतिविधि सरकारी स्कूल के पास थी और बाघ के हमले के खतरे को देखते हुए ग्रामीणों को अपनी आवाजाही सीमित रखने को कहा गया है।

भाषा कुंज सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments