scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशमध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिज़र्व में एक बाघ मृत मिला

मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिज़र्व में एक बाघ मृत मिला

Text Size:

पन्ना (मप्र), नौ जून (भाषा) मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिज़र्व में बृहस्पतिवार को एक बाघ मृत मिला।

एक वन अधिकारी ने बताया कि पी-111 नाम के इस बाघ की उम्र लगभग 13 साल थी। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि उम्र संबंधी परेशानियों के कारण बाघ की मौत हुई, क्योंकि जिस स्थान पर बाघ का शव मिला है उसके आसपास किसी भी संदिग्ध गतिविधि का कोई संकेत नहीं मिला।

उन्होंने बताया कि वन गश्ती दल को पन्ना-कटनी राज्य राजमार्ग पर बाघ का शव मिला। यह बाघिन टी-1 की संतान था।

उन्होंने बताया कि मौत के उचित कारण का पता लगाने के लिए बाघ के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए हैं।

उन्होंने बताया कि शव परीक्षण के बाद वरिष्ठ वन अधिकारियों और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में शव को दफनाया जाएगा।

अखिल भारतीय बाघ अनुमान रिपोर्ट 2018 के अनुसार, मध्य प्रदेश में देश में सबसे अधिक 526 बाघ हैं। मध्य प्रदेश में कान्हा, बांधवगढ़, सतपुड़ा, पेंच, पन्ना और संजय दुबरी टाइगर रिज़र्व सहित कई बाघ अभयारण्य हैं।

भाषा सं दिमो निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments