scorecardresearch
Friday, 3 October, 2025
होमदेशमप्र के कान्हा में एक बाघ और 2 शावक मृत पाए गए: अधिकारी

मप्र के कान्हा में एक बाघ और 2 शावक मृत पाए गए: अधिकारी

Text Size:

मंडला, दो अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश के मंडला जिले में स्थित प्रसिद्ध कान्हा टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में बृहस्पतिवार को दो अलग-अलग स्थानों पर एक बाघ और दो शावक मृत पाए गए। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रिजर्व के मुखी रेंज में एक वयस्क बाघ मृत पाया गया, जबकि करीब दो महीने के दो मादा शावक रिजर्व के कान्हा रेंज में मृत पाए गए।

अधिकारी ने बताया कि बाघ के हमले में शावकों की मौत हो गई, जबकि प्रतीत होता है कि वयस्क बाघ की आपसी लड़ाई में जान चली गई।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

अधिकारी ने कहा कि शावक के पोस्टमार्टम से पता चला है कि संभवतः उन्हें बाघ ने मारा है।

भाषा

सं ब्रजेन्द्र रवि कांत सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments