सोनभद्र (उप्र), 20 अप्रैल (भाषा) सोनभद्र जिले के दुद्धी थाना क्षेत्र के सरडीहा गांव में डीजे बजाने को लेकर बारातियों में हुए झगड़े में एक किशोर और एक व्यक्ति कुएं में गिर गए, जिनमें से एक की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि पोखरा चैनपुर से शनिवार शाम बारात सरडीहा गांव में रामसनेह विश्वकर्मा के घर आई थी। उन्होंने बताया, ‘डीजे बजाने को लेकर बारात में शामिल लोगों के बीच विवाद हो गया। बारात देखने आए तीन लोगों से कहासुनी के दौरान बारातियों ने कथित तौर पर उन पर हमला कर दिया।’
सीओ ने बताया, ‘झगड़े से बचने की कोशिश में अंगद यादव के पुत्र मोहित यादव (17) और एक अन्य व्यक्ति अंधेरे में पास के कुएं में गिर गए।’’
अधिकारी ने बताया कि मोहित यादव की गिरने से मौत हो गयी, जबकि दूसरे व्यक्ति को चोटें आईं, लेकिन उसे बाहर निकाल लिया गया।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेज दिया और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और इसमें आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं आनन्द प्रशांत दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.