जयपुर, 30 अगस्त (भाषा) राजस्थान की राजधानी जयपुर के कोचिंग संस्थान में नीट परीक्षा की तैयारी कर रही 19 साल की एक छात्रा ने कथित रूप से छत से छलांगकर आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन एक शिक्षक ने उसे ऐसा करने से पहले बचा लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि यह घटना शनिवार को महेश नगर थाना क्षेत्र में हुई।
पुलिस का कहना है कि महेश नगर में ‘पीजी’ में रहने वाली छात्रा एक कोचिंग सेंटर में नीट परीक्षा की तैयारी कर रही है। दोपहर में वह तीन मंजिला इमारत की छत पर चढ़ गई और कूदने की कोशिश में वहां पर बैठ गई।
पुलिस के मुताबिक जैसे ही सड़क पर मौजूद लोगों ने छात्रा को देखा, वैसे ही उन्होंने शोर मचाया तो संस्थान के शिक्षक तुरंत छत पर पहुंच गए। वह कूदने की तैयारी कर रही थी, तभी एक शिक्षक ने उसे पीछे से पकड़ लिया और उन्होंने उसके विरोध करने के बावजूद उसे सुरक्षित रूप से पीछे खींच लिया।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि चूरू की रहने वाली यह छात्रा हाल में परीक्षाओं में शामिल नहीं हुई थी।
पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर उसके परिवार के सदस्य उसकी पढ़ाई के बारे में पूछताछ करने संस्थान आए थे जिसके बाद वह परेशान होकर छत पर चली गई।
पुलिस के अनुसार छात्रा को सुरक्षित नीचे उतारा गया और बाद में उसे उचित परामर्श दिया गया।
भाषा कुंज पृथ्वी राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.