रायपुर, तीन जुलाई (भाषा) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अत्याधुनिक बायोटेक इंक्यूबेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि की ओर बढ़ रहा है तथा भारत सरकार और राज्य शासन के सहयोग से रायपुर में जैव प्रौद्योगिकी पार्क परियोजना की स्थापना की जा रही है।
उनके मुताबिक, इस परियोजना के प्रथम चरण के अंतर्गत इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर में अत्याधुनिक बायोटेक इंक्यूबेशन सेंटर का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस सेंटर की स्थापना के लिए भारत सरकार, राज्य शासन और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के मध्य त्रिपक्षीय अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए हैं। परियोजना की क्रियान्वयन एजेंसी कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग के अधीन छत्तीसगढ़ जैव प्रौद्योगिकी प्रोत्साहन सोसायटी है।
अधिकारियों ने बताया कि इस बायोटेक इंक्यूबेशन सेंटर का मुख्य उद्देश्य राज्य में जैव संसाधनों के दोहन के साथ-साथ नवाचार और स्टार्टअप की स्थापना को बढ़ावा देना है। यहां युवाओं को जैव प्रौद्योगिकी आधारित उद्योगों की स्थापना के लिए प्रशिक्षण, तकनीकी सहायता और बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस इंक्युबेशन सेंटर में कुल 23 आधुनिक प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इंक्यूबेशन सेंटर में 17 सूक्ष्म और लघु तथा छह वृहद उद्योगों के संचालन की व्यवस्था की जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर बायोटेक इंक्यूबेशन सेंटर के निर्माण कार्य के लिए 20 करोड़ 55 लाख रुपये की द्वितीय पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति भी प्रदान की गई है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री साय की इस पहल से छत्तीसगढ़ जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक अग्रणी राज्य के रूप में उभरेगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल वैज्ञानिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था और युवाओं के भविष्य को भी नई दिशा देगी।
भाषा संजीव सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.