scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशदिल्ली में एक तस्कर 71 पेटी अवैध शराब के साथ धरा गया

दिल्ली में एक तस्कर 71 पेटी अवैध शराब के साथ धरा गया

Text Size:

नयी दिल्ली,चार दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने नयी दिल्ली जिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 71 पेटी अवैध शराब जब्त की है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को वंदेमातरम मार्ग के पास गश्त कर रही पुलिस टीम ने रात करीब नौ बजकर 40 मिनट पर शंकर रोड गोलचक्कर के पास देखा कि एक मिनी ट्रक को उसका चालक लापरवाही से चला रहा है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘जब रुकने का इशारा किया गया, तो चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन कुछ दूर पीछा करने के बाद उसे पकड़ लिया गया। जांच के दौरान, टीम ने 618 लीटर अवैध शराब बरामद की, जिस पर केवल हरियाणा में बिक्री के लिए लिखा था।’’

अधिकारी का कहना है कि चालक बिजेंद्र शराब की इस खेप के पक्ष में वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सका। बिजेंद्र हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है।

पुलिस के अनुसार, बिजेंद्र पहले भी दिल्ली में इसी तरह के चार मामलों में शामिल रहा है।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments