चेन्नई, पांच अगस्त (भाषा) तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के टोंडियारपेट इलाके में एक पिटबुल (कुत्ते की प्रजाति) के अचानक हमला करने से सात साल की बच्ची घायल हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि बच्ची के चेहरे और ठोड़ी पर चोट लगी है और उसे यहां स्टेनली राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि बच्ची की हालत स्थिर है और चिकित्सकों ने उसे प्लास्टिक सर्जरी की सलाह दी है।
उन्होंने बताया कि हिंसक हुए पालतू कुत्ते को पकड़ लिया गया है और उसे चेन्नई नगर निगम के पशु आश्रय में भेज दिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार को हुई जब बच्ची टोंडियारपेट स्थित अपने घर की पहली मंजिल से बाहर निकली, तभी मकान मालकिन के कुत्ते ने उसका चेहरा दबोच लिया। उन्होंने बताया कि बच्ची की चीखें सुनकर उसके पिता और पड़ोसी मदद के लिए दौड़े और किसी तरह लड़की को बचाया।
अधिकारी ने बताया कि कुत्ते की मालकिन ज्योति भूतल पर रहती है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 125 और 291 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
नगर निगम के एक अधिकारी ने अस्पताल जाकर बच्ची से मुलाकात की और उसकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि तीन साल के पिटबुल को उसकी मालकिन एक महीने पहले अपने रिश्तेदार के घर से लाई थी। अधिकारी के मुताबिक महिला के पास पालतू जानवर रखने का लाइसेंस नहीं है।
उन्होंने बताया कि हमले के बाद, पुलिस ने जानवरों के प्रति लापरवाही बरतने और मानव जीवन को खतरे में डालने के आरोप में ज्योति को गिरफ्तार कर लिया।
भाषा धीरज वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.