scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशअधिकारियों का एक वर्ग 'भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है': केरल के सूचना आयुक्त

अधिकारियों का एक वर्ग ‘भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है’: केरल के सूचना आयुक्त

Text Size:

कोच्चि, 26 मई (भाषा) केरल के सूचना आयुक्त ए. अब्दुल हकीम ने रविवार को राज्य सरकार में अधिकारियों के एक वर्ग पर ‘भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने’ का आरोप लगाया।

हकीम ने आरोप लगाया कि यह दावा करना उनकी आदत है कि फाइल गायब है।

उन्होंने कहा कि जब लोग सूचना का अधिकार (आरटीआई) के माध्यम से जानकारी मांगते हैं तो ये अधिकारी जनता से जानकारी छुपाने के लिए अक्सर ‘फाइल नहीं मिली’ या ‘जानकारी उपलब्ध नहीं है’ जैसा जवाब देते हैं।

यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति में हकीम के हवाले से बताया गया, ”जब आयोग हस्तक्षेप करता है तो अचानक गायब फाइलें और जानकारी चमत्कारिक रूप से सामने आ जाती हैं। अधिकारी जनता से जानकारी छुपाने में कुशल हैं।”

विज्ञप्ति में हकीम ने इस बात पर जोर दिया कि फाइलें खोना लोक अभिलेख अधिनियम के तहत एक गंभीर अपराध है और जिम्मेदार लोगों को जेल की सजा हो सकती है।

भाषा प्रीति प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments