scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशरांची में स्कूल जा रही छात्रा का अपहरण

रांची में स्कूल जा रही छात्रा का अपहरण

Text Size:

रांची, 30 जुलाई (भाषा) झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार सुबह ई-रिक्शा से स्कूल जा रही एक लड़की का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया जो बाद में पास के रामगढ़ जिले में मिली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, अपहरणकर्ताओं ने कथित तौर पर उसे यहां से लगभग 60 किलोमीटर दूर कुजू थाना अंतर्गत एक स्थान पर छोड़ दिया।

शहर के चुटिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरमटोली इलाके से छात्रा का अपहरण किया गया था।

रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कुमार सिन्हा ने बताया, ‘सुबह करीब आठ बजकर 45 मिनट पर सूचना मिलने के बाद राज्य के 10 जिलों में 90 स्थानों पर बड़े पैमाने पर जांच अभियान चलाने का आदेश दिया गया।’

उन्होंने बताया कि भारी पुलिस बल को देखकर अपहरणकर्ता लड़की को छोड़कर भाग गए।

सिन्हा ने कहा, ‘हम अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रहे हैं।’

स्थानीय लोगों के अनुसार, लड़की ई-रिक्शा से स्कूल जा रही थी। इसी दौरान कार में आए कुछ युवकों ने ई-रिक्शा का मार्ग बाधित किया और लड़की को अपनी गाड़ी में जबरन बिठाकर भाग गए।

भाषा राखी सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments