scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशविद्यालय परिसर की चिहारदीवारी ढहने से स्कूली छात्रा की मौत

विद्यालय परिसर की चिहारदीवारी ढहने से स्कूली छात्रा की मौत

Text Size:

मंगलूरु (कर्नाटक) 20 मई (भाषा) मंगलूरु के एक स्कूल में खेल रही सात साल की एक बच्ची की चहरदिवारी का एक हिस्सा ढ़हने से उसके मलबे के नीचे दबकर मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि बच्ची की पहचान हरेकाला में नए पद्पू गांव के सिद्दीकी और जमीला की सात वर्षीया बेटी शाजिया के रूप में हुई है जो इस विद्यालय की छात्रा थी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सात साल की छात्रा शाजिया आज जब अपने विद्यालय में खेल रही थी उसी समय परिसर की दीवार का एक हिस्सा उसके ऊपर गिर गया जिसके नीचे दबने से उसकी मौत हो गयी।

दूसरी ओर विद्यालय प्रशासन ने बताया कि जब यह घटना घटी तब शाजिया विद्यालय के गेट पर खेल रही थी। उन्होंने बताया कि रात भर हुई भारी बारिश के चलते विद्यालय के गेट के दोनों खंभों की नींव कमजोर हो गई थी ।

पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

महत्वपूर्ण है कि इस विद्यालय का निर्माण पद्मश्री पुरस्कार विजेता हरेकला हजब्बा ने मंगलूरु शहर में संतरे बेचकर कमाये पैसे से किया था। मंगलूरु तालुक के अंदरूनी इलाके में स्थित में इस विद्यालय को बनाने के लिए उन्होंने अपने पूरे जीवन की कमायी लगा दी।

उनके इस विशेष सामाजिक योगदान के लिए सरकार ने उन्हें 2022 में पद्मश्री से सम्मानित किया था।

भाषा इन्दु राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments