मुंबई, 23 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे में एक व्यक्ति को शेयर बाजार में अच्छा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर एक धोखेबाज ने उससे कथित तौर पर पांच लाख रुपये से ज्यादा की रकम ठग ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
आंबेगांव पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित शेयर बाजार में निवेश से जुड़े कुछ विज्ञापन देख रहा था और इसी दौरान एक व्यक्ति ने उसे एक ‘व्हॉट्सऐप ग्रुप’ में शामिल किया जिसका ‘एडमिन’ लोगों को शेयर में निवेश करने को लेकर मार्गदर्शन देता था।
अधिकारी ने बताया कि बाद में एक व्यक्ति ने पीड़ित को एक लिंक भेजकर एक आईपीओ में निवेश करने के लिए उससे उसकी जानकारी मांगी और अच्छा मुनाफा दिलाने का वादा किया। आरोपी ने इस बहाने पीड़ित का आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य जानकारी हासिल कर ली। पुलिस ने बताया कि जालसाज ने पीड़ित के खाते से कथित तौर पर पांच लाख से अधिक की रकम निकाल ली।
अधिकारी ने बताया कि पीड़ित को जब धोखाधड़ी का पता चला तो उसने पुणे पुलिस से संपर्क किया जिसने सोमवार को संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
भाषा सं
सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.