scorecardresearch
Tuesday, 4 November, 2025
होमदेश'वंदे मातरम' के 150 साल पूरे होने पर सात नवंबर को दिल्ली विधानसभा में पट्टिका का अनावरण होगा

‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे होने पर सात नवंबर को दिल्ली विधानसभा में पट्टिका का अनावरण होगा

Text Size:

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में दिल्ली विधानसभा परिसर में शुक्रवार को एक पट्टिका का अनावरण किया जाएगा।

इस अवसर पर विधानसभा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन करेगी, जिसमें अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता एक स्मारक पट्टिका का अनावरण करेंगे।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस कार्यक्रम में साहित्य कला परिषद के कलाकारों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें ‘वंदे मातरम’ से प्रेरित प्रस्तुति में देशभक्ति और एकता की भावना पर प्रकाश डाला जाएगा।

इस अवसर पर शाम के समय विधानसभा भवन को राष्ट्रीय ध्वज के रंगों वाली रौशनियों से प्रकाशित किया जाएगा।

गुप्ता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा को इस राष्ट्रीय धरोहर के 150 वर्ष पूरे होने पर गर्व है, जो सभी भारतीयों को एकता, त्याग और देशभक्ति की प्रेरणा देती है।’

‘वंदे मातरम’ बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा 1875 में रचित एक कविता है जिसे 1950 में राष्ट्रीय गीत के रूप में अपनाया गया था।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments