scorecardresearch
Monday, 10 November, 2025
होमदेशमूर्ति विसर्जित कर लौट रहे लोगों से भरी पिकअप वैन पुल से नीचे गिरी; दो लोगो की मौत, 18 घायल

मूर्ति विसर्जित कर लौट रहे लोगों से भरी पिकअप वैन पुल से नीचे गिरी; दो लोगो की मौत, 18 घायल

Text Size:

नोएडा (उप्र), नौ नवंबर (भाषा) जनपद गौतमबुद्धनगर के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के हिंडन पुल और एफएनजी एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले फ्लाईओवर पर रविवार शाम को एक पिकअप वैन रेलिंग से टकरा गयी, जिसके चलते इसमें बैठे छह लोग पुल से नीचे गिर गए जबकि कई लोग वाहन के नीचे दब गए।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए। तीन की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में जारी है।

पुलिस ने बताया कि ये लोग हिंडन नदी में मां काली की मूर्ति विसर्जित कर पिकअप वैन पर सवार होकर घर लौट रहे थे।

सहायक पुलिस आयुक्त ट्विंकल जैन ने बताया कि पिकअप वैन पर सवार सभी लोग मूलरूप से पश्चिम बंगाल के निवासी हैं।

उन्होंने बताया कि ये लोग मूर्ति का विसर्जन कर लौट रहे थे, तभी एफएनजी एक्सप्रेसवे पर यह हादसा हुआ।

पुलिस ने घायलों को बिसरख, नोएडा व आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया है।

भाषा सं शफीक सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments