खगड़िया (बिहार), 28 अप्रैल (भाषा) बिहार के खगड़िया जिले में अज्ञात हमलावरों ने 20 वर्षीय एक युवक की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मृतक की पहचान रामप्रवेश कुमार के रूप में हुई है।
गंगौर थाने के प्रभारी रंजीत कुमार ने संवाददाताओं को बताया, ‘पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी गई है।’
सोमवार तड़के शोभनी गांव के एक आम के बगीचे से कु्मार का शव बरामद किया गया।
मामले में आगे की जांच जारी है।
भाषा
राखी दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.