पटना, नौ मई (भाषा) पटना के एक छात्रावास में अज्ञात हमलावरों ने 21 वर्षीय एक युवक की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मृतक की पहचान नवादा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड निवासी चंदन के रूप में हुई है।
सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) (पटना) अतुलेश झा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पुलिस को बृहस्पतिवार देर रात करीब साढ़े तीन बजे सूचना मिली कि सैदपुर छात्रावास में कुछ अज्ञात लोगों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। हम तत्काल मौके पर पहुंचे। शव पर गोलियों के निशान थे।’
उन्होंने कहा, ‘‘फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।’’
झा ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि सैदपुर छात्रावास पटना शहर क्षेत्र में स्थित है और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए बड़ी संख्या में छात्र यहां रहते हैं।
भाषा सिम्मी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.