छत्रपति संभाजीनगर, 28 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले के कन्नड़ में कुत्तों के झुंड से खुद को बचाने की कोशिश में एक व्यक्ति कुएं में गिर गया, जिसके बाद वह लगभग 48 घंटे तक उसमें फंसा रहा। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पिशोर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि संदीप घाटकावड़े (30) कुएं के किनारे बंधी रस्सी को पकड़कर किसी तरह जीवित बच गया और बृहस्पतिवार को उसे बचा लिया गया।
अधिकारी ने बताया, ‘‘मंगलवार को शाम करीब चार बजे घाटकावड़े कुत्तों से खुद को बचाने की कोशिश में 60 फुट गहरे कुएं में गिर गया जिसमें 10 फुट तक पानी था। किसी ने उसे कुएं में गिरते नहीं देखा और उसकी आवाज राहगीरों तक नहीं पहुंच सकी, जिससे वह कुएं में काफी समय तक फंसा रहा।’
पिशोर पुलिस थाने के अधिकारी वसंत पाटिल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘बृहस्पतिवार दोपहर करीब दो बजे के आसपास कुछ बच्चे मधुमक्खी के छत्ते की तलाश में कुएं के पास पहुंचे। हलचल देखकर घाटकावड़े चिल्लाया, जिससे बच्चे सतर्क हो गए और उन्होंने आसपास के वयस्कों को बुलाया। उसे एक टायर की मदद से कुएं से बाहर निकाला गया।’
अधिकारी ने बताया कि घाटकावड़े ने मंगलवार दोपहर से कुछ नहीं खाया था। चिकित्सक ने उसकी जांच करके उसे उसके गृहनगर जालना जाने की अनुमति दे दी।
भाषा
शुभम संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.