scorecardresearch
Thursday, 18 December, 2025
होमदेशभारत की सीमा में घुसपैठ करने के आरोप में एक पाकिस्तानी नागरिक पकड़ा गया

भारत की सीमा में घुसपैठ करने के आरोप में एक पाकिस्तानी नागरिक पकड़ा गया

Text Size:

गुरदासपुर, पांच मई (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत की सीमा में घुसपैठ करने के आरोप में पाकिस्तान के एक नागरिक को पकड़ा है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि दरिया मंसूर की सीमा चौकी (बीओपी) साहपुर के क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने तीन मई की रात को सीमा बाड़ से आगे और भारतीय क्षेत्र में लगभग 250 मीटर के अंदर फल्कू नाला के पास संदिग्ध गतिविधियां देखीं।

उन्होंने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति झाड़ियों के पीछे छिपा दिखा जिसकी पहचान पाकिस्तानी नागरिक के रूप में हुई।

अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) के साथ मिलकर इलाके की घेराबंदी की और देर रात पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि व्यक्ति की पहचान गुजरांवाला के एक गांव के रहने वाले 24 वर्षीय हुसैन के रूप में हुई है। उसे पकड़ लिया गया है और प्रारंभिक पूछताछ के लिए उसे सीमा चौकी लाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि उसके पास से पाकिस्तान की कुछ मुद्रा और एक पहचान पत्र बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

बीएसएफ ने पिछले सप्ताह राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा था।

पाकिस्तानी रेंजर और उक्त नागरिक को ऐसे समय में पकड़ा गया है जब करीब दो सप्ताह पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ के एक जवान को पकड़ लिया था।

भाषा प्रीति अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments