scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशउत्तर प्रदेश में नयी आबकारी नीति पर काम किया जा रहा

उत्तर प्रदेश में नयी आबकारी नीति पर काम किया जा रहा

Text Size:

लखनऊ, 15 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश को गति देने और राजस्व संसाधनों को सशक्त बनाने के लिए राज्य का आबकारी विभाग नयी आबकारी नीति 2026-27 तैयार कर रहा है। राज्य सरकार की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया कि नयी नीति के तहत प्रदेश में डिस्टिलरी प्लांट की स्थापना को प्रोत्साहित किया जाएगा और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न सुविधाओं पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

इसमें कहा गया कि नयी आबकारी नीति में निर्यात पर विशेष ध्यान दिया गया है और इससे डिस्टिलरी संयंत्रों के विस्तार से आबकारी विभाग के राजस्व में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी की उम्मीद है।

बयान में कहा गया कि नयी नीति से कृषि आधारित कच्चे माल की मांग बढ़ेगी, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा।

भाषा सलीम खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments